Ad Banner

हैदराबाद की अमीन की एक दर्द भरी कहानी | Amin A Beautiful Story

हैदराबाद की अमीन की एक दर्द भरी कहानी-Amin A Beautiful Story 

अमीन हैदराबाद की एक बोहोत प्यारी लड़की थी वो अपने मां बाप की इकलौती औलाद थी वो रोज सुबह स्कूल जाती थी 

और काम में अपनी अम्मी की मदद करने के लिए घर जल्दी वापस आजाती थी। एक दिन अमीन स्कूल देर से पहोंची तो techer ने उसे बहुत डांटा और वक्त पर school आने की जिद भी की, लेकिन अब ऐसा रोज हो रहा था की वो देर से school पहोंचती थी

अमीन को school देर से पहुंचने की वजह से उसे techer से रोज डांट पड़ती थी लेकिन कभी किसी ने अमीन से देर school पहोंचने कि वजह नहीं पूछी और हमेशा उसे डांट पड़ती रही  

एक बार ऐसा हुआ के अमीन पूरे एक हफ्ते तक स्कूल नहीं आई तो school के बच्चे अमीन के बारे में अलग-अलग तरह की बातें करने लगे उन्हें लगा की उसे हर दिन techer डांटा करते थे इसलिए शायद उसने school छोड़ दिया है।



पर आखिरकार एक हफ्ते की छुट्टी के बाद अमीन स्कूल आ गई। 

आज वो class में सबसे पहले आगई थी जब teacher class room मे आए तो सभी बच्चों ने खड़े होकर उन्हें सलाम किया teacher ने सलाम का जवाब दिया और अमीन को देखकर चौंक गया। 

teacher ने अमीन को अपने पास बुलाया और कहा वैसे तो तुम हर दिन school देर से आती थी और आज पूरे एक हफ्ते बाद आई हो तुम्हारा दिल छुट्टियों से भरा नहीं है

 teacher गुस्से में उसे डांट रहे थे और अमीन की आंखों से आंसू बह रहे थे

उसने teacher से कहा sir मैं कुछ कहना चाहती हूं | हाँ कहो।” टीचर ने गुस्से में कहा Sir मैं देर से आती थी क्योंकि मेरी अम्मी की तबीयत बोहोत खराब हो गई थी। मेरा कोई भाई या बहन नहीं है अब्बू एक कारखाने में काम करते है। मैं नाश्ता बनाने और अम्मी को दवा देने की वजह से देर से school आती थी अब अम्मी का इंतेकाल हो गया है इसलिए मैं कई दिनों तक स्कूल नहीं आ सकी थी

आज के बाद में मैं हमेशा वक्त पर school आया करूंगी क्योंकि अब मैं अपनी अम्मी की देख भाल नहीं कर पाऊँगी 

अमीन की बात सुनकर सभी बच्चों को बोहोत अफ़सोस होने लगा और teacher को भी बहुत अफसोस हुआ अमीन सब कुछ बोल के जोर-जोर से रोने लगी। 

दोस्तों “अगर आप को ये कहानी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए sharing बटन को दबा के share जरूर कर दें शुक्रिया

Leave a Comment