Ad Banner

हजरत ईसा अ स और तीन रोटियों का वाक्या | hajrat isa a s aur teen rotiyan | in hindi

हजरत ईसा अ स और तीन रोटियों का वाक्या | hajrat isa a s aur teen rotiyan | in hindi

 

हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम अपने शागिर्द को साथ लेकर एक सफर में निकले रास्ते में एक जगह रुके और अपने शागिर्द से पूछा के तुम्हारी जेब में कुछ है उसने कहा के मेरे पास 2 दिरहम है हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम ने अपनी जेब से एक दिरहम निकाल कर दिया और फरमाया के यह तीन दिरहम हो जाएंगे करीब ही आबादी है वहां से 3 दिरहम की रोटियां ले आओ 


वह गया और तीन रोटियां लेली रास्ते में सोचने लगा हजरत ईसा अलैहिस्सलाम ने तो एक ही दिरहम दिया था जब के 2 दिरहम मेरे थे और रोटियां तीन है इनमें से आधी रोटी हजरत ईसा अलैहिस्सलाम खाएंगे और आधी रोटी मुझे मिलेगी इससे बेहतर है कि मैं एक रोटी पहले ही खा लूं चुनाचे उसने रास्ते में एक रोटी खा ली और दो रोटियां लेकर हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के पास पहुंचा आपने 


(hazrat isa alaihis salam story in hindi) एक रोटी खा ली और आप ने फरमाया 3 दिरहम की कितनी रोटियां मिली उसने कहा के दो रोटियां मिली थी एक आपने खाई और एक मैंने खाली हजरत ईसा अलैहिस्सलाम वहां से रवाना हुए रास्ते में एक दरिया आया शागिर्द ने हैरान होकर पूछा के ए अल्लाह के नबी हम यह दरिया कैसे पार करेंगे जबकि यहां तो कोई कश्ती भी नजर नहीं आती 


हजरत ईसा अलैहिस्सलाम ने फरमाया घबराओ मत मैं आगे आगे चलूंगा और तुम मेरे पीछे मेरा दामन पकड़ कर चलना खुदा ने चाहा तो हम दरिया को पार कर लेंगे चुनाचे हजरत ईसा अलैहिस्सलाम ने दरिया में अपना पांव रखा और शागिर्द ने भी उनका दामन थाम लिया खुदा के हुक्म से आपने दरिया को इस तरह पार कर लिया के आपके पांव भी गीले नहीं हुए 


शागिर्द ने यह देख कर कहा के मेरी हजारों जान आप पर कुर्बान आप ईशा साहिबे एजाज नबी मुझे तो यह एहसास ही नहीं था आपने फरमाया के यह मौजीजा देखकर तुम्हारे ईमान में कुछ इजाफा हुआ उसने कहा के जी हां मेरा दिल नूर से भर गया है फिर आप अलैहिस्सलाम ने फरमाया के अगर तुम्हारा दिल नूरानी हो चुका है तो फिर बताओ की रोटियां कितनी थी 


तो उसने कहा जनाब रोटियां बस दो ही थी फिर आप वहां से चले रास्ते में हीरनो का एक झुंड गुजर रहा था आपने एक हिरन को इशारा किया तो हिरन आप के पास चला आया आपने फिर उस हिरन को जबह करके उसका गोश्त खाया और अपने शागिर्द को भी खिलाया जब दोनों गोश्त खा चुके तो हजरत ईशा अलैहिस्सलाम ने उसकी खाल पर ठोकर मार्कर कहा के 


अल्लाह के हुकुम से जिंदा हो जा तो हिरन जिंदा हो गया और दौड़ता हुआ दूसरे हिरनो से जा मिला शागिर्द यह मौजेजा देखकर हैरान हुआ और कहने लगा के अल्लाह का शुक्र है जिसने मुझे आप जैसा नबी और आप जैसा उस्ताद इनायत फरमाया है हजरत ईसा अलैहिस्सलाम ने फरमाया के यह मौजेजा देखकर तुम्हारे ईमान में कुछ इजाफा हुआ शागिर्द ने कहा के 


अल्लाह के नबी मेरा ईमान पहले से दुगना हो चुका है आपने फरमाया कि फिर बताओ के रोटियां कितनी थी शागिर्द ने एक बार फिर कहा के जनाब रोटियां सिर्फ दो ही थी दोनों रास्ता चलते गए रास्ते मे एक पहाड़ी के दामन में सोने की 3 इंटे पड़ी थी आप अलैहिस्सलाम ने फरमाया के 1 ईट मेरी है 1 इंट तुम्हारी है और तीसरी इंट उस सक्स की है जिसने तीसरी रोटि खाई थी 


यह सुनकर (islamic storys in hindi) शागिर्द शर्मिंदगी से बोला के हजरत तीसरी रोटी मैंने ही खाई थी हजरत ईशा अलैहिस्सलाम ने उस लालची शागिर्द को छोड़ दीया और फरमाया के यह तीनों इंटे तुम ले जाओ यह कहकर हजरत ईशा अलैहिस्सलाम वहां से रवाना हुए और लालची शागिर्द ईटों के करीब बैठ कर यह सोचने लगा के उन्हें कैसे घर ले जाऊं 


इसी दौरान तीन डाकू वहां से गुजरे और उन्होंने देखा के एक शख्स के पास 3 सोने की ईटें है तो उन डाकुओं ने उसे पकड़ कर उसे कतल कर दिया और आपस में कहने लगे के ईटें तीन है और हम भी तीन है हर एक के हिस्से में एक ईट आएगी इत्तेफाक से वह भूखे थे उन्होंने एक साथी को कहा के हमे भूक लगी है और हमारे पास कुछ खाने के लिए भी नही है 


तो उन में से एक डाकू ने अपने एक साथी को कुछ पैसे दिए और कहा के शहर करीब है तुम जाकर वहां से रोटियां ले आओ हम अपना अपना हिस्सा उठा लेंगे वह शख्स रोटियां लेने गया और सोचने लगा के अगर मैं रोटियों में जहर मिला दूँ तो दोनों एक साथ मर जाएंगे और तीनों ईटें मेरी हो जाएंगी उधर उनके दोनों साथियों ने आपस में मशवरा किया 


के अगर हम अपने साथी को कत्ल कर दें तो हमारे हिस्से में सोने की डेड़ डेढ़ ईटें आ जाएंगे चुनाचे जब उनका तीसरा साथी जहर मिला हुआ रोटियां लेकर आया तो उन्होंने अपने मंसूबे के मुताबिक उस पर हमला करके उसे कत्ल कर डाला फिर जब उन्होंने रोटियां खाई तो वह भी जहर की वजह से मर गए 


वापसी पर हजरत ईशा अलैहिस्सलाम वहां से गुजरे तो देखा ईटें वैसी की वैसी पड़ी हैं जबकि उसके पास चार लाशें  पड़ी हैं आपने यह देख कर ठंडी सांसे भरी और फरमाया के दुनिया अपने चाहने वालों के साथ यही सुलूक करती है 


सबक  


तो मेरे प्यारे दोस्तों दुनिया की चाहत करने वाला दुनिया को ही सब कुछ समझने वाला आखिरकार वह इस दुनिया से खाली हाथ ही चला जाता है आप जितना चाहे पैसे कमा लें जितनी मर्जी दौलत जमा कर ले मगर इस दुनिया से आपको खाली हाथ ही वापस जाना पड़ेगा बस एक ही चीज आपके साथ जाएगी और वह होंगे आपके ने का माल इसे हम दुनिया में नजरअंदाज कर रहे हैं अल्लाह पाक हम सबको समझने और ने कमाल करने की तौफीक अता फरमाए आमीन


नबी ए पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और एक ऊंट का वाक्यया

Leave a Comment