शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
एक सहाबिया रज़ियल्लाहु अन्हा कि शादी हुई ,
अल्लाह तआला ने उनको हुस्न व जमाल भी अजीब दिया था और शादी भी एक बड़े अमीर कबीर सहाबी से हुई जिनके पास रिज़्क की फराखी थी। हर तरह का ऐशो आराम के सामान थे।
मियाँ-बीवी में खूब मुहब्बत थी और अच्छी तरह वक़्त गुज़र रहा था। बीवी अपने खाविंद की ख़िदमत भी करती और उन्हें खुश भीर खती। दोनों मियाँ-बीवी खुशी-खुशी से जिंदगी गुज़ार रहे थे ।
एक रात ख़ाविंद को प्यास महसूस हुई,
उसने बीवी से कहा, मुझे पानी दो । बीवी उठी और पानी ले आई। जब पानी लेकर वापस आई तो ख़ाविन्द सो चुका था। वह पानी का प्याला लेकर खड़ी रहीं जब खाविंद की दोबारा आँख खुली तो देखा कि बीवी पानी लेकर खड़ी है। वह बड़े खुश हुए। उन्होंने उठकर पानी पिया और बीवी से कहा कि मैं इतना खुश हूँ कि तुम इतनी देर पानी का प्याला लेकर मेरे इतिज़ार में खड़ी रहीं।आज तुम जो कहोगी मैं तुम्हारी फरमाइश पूरी करूंगा।
जब ख़ाविन्द ने ये कहा तो बीवी कहने लगी क्या आप अपनी बात में पक्के हैं कि मैं जो कहूँगी आप पूरा करेंगे? कहने लगे हाँ पूरा करके दिखाऊँगा। कहने लगी अच्छा फिर आप मुझे तलाक देकर फारिग कर दीजिए।
अब जब तलाक़ की बात हुई तो ये सहाबी बहुत परेशान हुए कि इतनी ख़ूबसूरत और सीरत, इतनी वफ़ादार और खिदमतगार बीवी कह रही है कि आप मुझे तलाक़ दीजिए।
पूछने लगे बीबी क्या तुझे मुझसे कोई तकलीफ पहुँची है,
कहने लगी बिल्कुल नहीं। बीबी क्या मैंने आपकी बेकद्री की ? हर्गिज़ नहीं। किसी उम्मीद को तोड़ा है, कोई बात आपकी पूरी नहीं की हो ? नहीं ऐसी भी कोई बात नहीं। बीबी! क्या आप मुझसे ख़फा हैं? कहने लगी हर्गिज़ नहीं तो फिर मुझसे तलाक़ क्यों चाहती हो क्या तुम मुझे पसंद नहीं करती हो?
कहने लगी ये बात भी नहीं । पसंद भी बहुत करती हूँ, मुहब्बत करती हूँ इसीलिए तो ख़िदमत करती हूँ। आपने कहा था कि मैं आपकी बात को पूरा करूंगा, लिहाज़ा आप मुझे तलाक देकर फारिग कर दीजिए।
वह सहाबी परेशान हैं कि क़ौल भी दे बैठे,
कहने लगे अच्छा सुबह होगी तो हम नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ख़िदमत में जाएंगे और आपसे जाकर फैसला करवा लेंगे। वह कहने लगी बहुत अच्छा। लिहाज़ा मियाँ-बीवी दोनों रात को सो गए सुबह हुई तो बीवी कहने लगी चलो जल्दी चलते हैं।
लिहाज़ा दोनो मियां बीबी घर से बाहर निकले ही थे कि ख़ाविन्द का किसी चीज मे अटका और वो नीचे गिर पड़े और उनके जिस्म से ख़ून बहने लगा बीवी ने फौरन अपना दुपट्टा फाड़ा और ख़ाविन्द को पट्टी बांधी और उनको जिस्म का सहारा दिया और कहने लगी चलो घर वापस चलते हैं। मैं आपसे तलाक नहीं लेती ।
वह हैरान हुए कि जब तुमने तलाक़ का मुतालबा किया तो न मुझे उस वक़्त समझ में आया और अब कहती हो कि तलाक नहीं चाहिए तो न अब मुझे समझ में आ सका। कहने लगीं घर तशरीफ ले चलें, वहाँ जाकर मैं आपको बता दूँगी ।
जब घर जाकर बैठे तो कहने लगे मुझे बताओ तो सही क्या बात है।
कहने लगी आपने कुछ दिन पहले नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस सुनाई थी कि जिस बंदे से अल्लाह रब्बुलइज्ज़त मुंहब्बत करते हैं उस बंदे के ऊपर इस तरह परेशानियाँ आती हैं जिस तरह पानी ऊँचाई से ढलान की तरफ जाया करता है।
मैंने नबी अलैहिस्सलातु वस्सलाम का फरमान सुना तो मैं दिल में सोचती रही कि मैंने अपने घर में कोई परेशानी नहीं देखी, कोई ग़म नहीं देखा, कोई मुसीबत नहीं देखी तो मेरे दिल में ख़्याल आया कि मेरे आका की बात सच्ची है। ऐसा तो नहीं कि मेरे ख़ाविन्द के ईमान में फर्क हो, मेरे ख़ाविंद के आमाल में फर्क हो । मेरे ख़ाविन्द से अगर परवरदिगार को मुहब्बत नहीं तो मैं उस बंदे की क्या ख़िदमत करूंगी। इसलिए जब आपने कहा कि मैं तुम्हारी बात पूरी करूंगा तो मैंने कहा कि मैं इस बंदे से तलाक चाहती हूँ जिससे मेरे परवरदिगार मुहब्बत नहीं करते।
फिर जब हम हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खिदमत में इल्म हासिल करने जा रहे थे, ये अल्लाह का रास्ता था, आप गिरे और खून निकला तो मैं फौरन समझ गई कि अल्लाह के रास्ते का ग़म पहुँचा, मुसीबत पहुँची, तकलीफ पहुँची।
यकीनन अल्लाह तआला को आपसे प्यार है
और अल्लाह तआला ने आपको अपनी नाराज़गी की वजह से खुशियाँ नहीं दी हुई बल्कि अल्लाह तआला को आपसे मुहब्बत है। अब मुझे तलाक लेने की कोई ज़रूरत नहीं। इसलिए मैं सारी जिंदगी आपकी खादिमा बनकर आपकी ख़िदमत किया करूंगी, सुब्हानअल्लाह ।
दोस्तों,अगर आप को हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो बराए मेहेरबानी पोस्ट को शेयर जरूर करें खुदा हाफ़िज़