अल्लाह के 99 नाम मायने के साथ | 99 Names of Allah with meaning and benefits in | Hindi

almuslimhindi.com
99 Names of Allah with meaning and benefits in Hindi

 अल्लाह के 99 नाम जिसे अस्मा ए हुस्ना कहते हैं जो बड़ा ही बरकत वाला है

        

कुरान मजीद मेंअल्लाह तआला के नामों को अस्माए हुसना  यानी सबसे अच्छे नाम कहा गया है इन नामों के शुरू में अब्द,उबैद अता,या आखिर में मुनासिब लफ़ज़ को जोड़ देना चाहिए जैसे अब्दुल्लाह, उबैदुर्रहमान,(99 Names of Allah)अताऊल बारी वगैरह इसलिए जब भी किसी बच्चे का नाम रखने की बारी आए तो सब से पहले अल्लाह  तआला के इन अच्छे नामों पर ध्यान दें और ऐसे ही नाम रखें ताकि इन के असरात भी बच्चे पर अच्छे पड़ें और हदीस में इन नामों के याद करने पर जन्नत का वादा भी बताया गया है।               

1

 الرحمن

 अर-रहमान

अल्लाह का ये नाम अल्लाह के अपनी मख़लूक़ के लिए कुशादा रहमत वाला होने पर दलाला करता है, जिस की रहमत तमाम मखलोक़ात को शामिल है, और ये नाम अल्लाह तआला के लिए खास है, अल्लाह के सिवा किसी भी मखलूक को रहमान कहना जायज नहीं है। 

Read more