Ad Banner

एक नेक बाप की मजबूर लड़की की सबक आमोज कहानी | Ek Mazboor Ladki Ki Sabak Aamoj Story

एक नेक बाप की मजबूर लड़की की सबक आमोज कहानी | Ek Mazboor Ladki Ki Sabak Aamoj Story
एक नेक बाप की मजबूर लड़की की सबक आमोज कहानी 

Islamic Moral Storyएक आदमी जिसका नाम रहीम था जो बोहोत नेक और शरीफ इंसान था जिसने कभी अपनी जिंदगी में किसी गैर औरत को बुरी निगाह से नहीं  देखा  उस आदमी के घर की हालत बोहत खराब हो गई थी नौबत यहां तक ​​पहुंच गई  के घर में फाके हो गए उस आदमी की एक जवान बेटी थी,



जब फाके हद  से बढ़ गए तो वो लड़की अपने छोटे बहन भाई की हालत देखकर बोहोत परेशान होने लगी उसके दिमाग में तरह तरह के सवाल उठने लगे उसने सोचा के क्यूं ना मैं घर से निकल कर किसी काम की तलाश करूं जिससे मैं अपने घर वालों का पेट भर सकूं 

उस लड़की ने ये सोच कर घर से बाहर अपने कदम निकाल लिए और काम की तलाश में बाजार में निकल पड़ी कभी किसी के घर में काम मांगने गई तो कभी किसी की दुकान में मगर किसी ने उसे काम नही दिया वो थक हार कर अपने घर वापस लौट आई 

Islamic Moral Storyकई दिन तक रोज वो ऐसे ही काम की तलाश में घर से बाहर जाती और शाम को थक हार के घर लौट आती जब कहीं भी उसे कोई काम नहीं मिला तो वो लड़की गलत कदम उठाने पर मजबूर हो गई, दिल में इरादा करके घर से निकली  कि आज मैं अपना श”रीर बे”चू”गी और कुछ खाना खरीदूगी 

वो लड़की घर से बाजार  जा पहुंची जिस्म बे”चने लड़की  वहां गई और  लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया, वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करती रही लेकिन किसी ने भी उस पर  ध्यान नहीं दिया।

ध्यान तो दूर किसी ने उसकी ओर  निगाह  तक उठा कर नहीं देखा, लोग आते और उसकी ओर नज़र उठाए बिना निकल जाते  इसी तरह खड़े खड़े लड़की को  शाम हो गई, वो परेशान  होकर घर की ओर कदम बढ़ाने लग गई ! जब घर पहुंची तो अपने वालिद को  परेशानी में देखा दरवाज़े पर बाप ने बेटी को देखा और पुछा “बेटी कहाँ गई थी?”

Also Check : इस्लाम से पहले औरतों की जिंदगी कैसी थी

Islamic Moral Story In Hindiलड़की अपने वालिद की बात सुन कर उनके पेरो में गिर कर रोने लगी और माफ़ी मांगने लगी  और फिर रो रो कर सारा माजरा बयान किया कि अब्बा हुजूर मुझसे अपने भूख से बिलखते  हुए भाई बहन की हालत देखी नहीं गई और मैं मजबूर होकर जि”स्म बे”चने गयी थी  लेकिन एक भी आदमी ने भी मेरी तरफ़ नज़र तक उठाकर नहीं देखा !!

पूरी बात सुनने के बाद बाप ने अपनी बेटी से कहा कि बेटा तुम्हारे बाबा ने आज तक कभी किसी गैर औरत  को आंख उठाकर नहीं देखा तो यह कैसे हो सकता था कि कोई तुम्हे  नज़र उठाकर देखता 

सबक:- इसलिए अपनी गन्दी निगाह किसी औरत पर मत डालो, क्योंकि नज़र गर्म बी”ज होता है जैसा बोओगे कल को वैसा ही पाओगे।आज आप  अपने आप को खबरदार करेंगे तो कल तुम्हारी औलाद भी महफूज़ रहेगी!!



प्यारे दोस्तों ,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया 

Leave a Comment